जब प्यार अपना होकर भी अपना ना हो
मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था,
पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था..
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये
एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था..मेरे दिल के सारे रास्ते
~ कृष्णा वर्मा
बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम
हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं।
Cute Flirty Status for Crush in Hindi
उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
Cute Love Banna and Baisa Status
सुनो बाईसा..
बना सा को दिल की बीमारी ना होती,
अगर बाईसा आप इतनी प्यारी ना होती।
प्यार में हद से गुजर जाने की रोमांटिक लव शायरी
जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
Bedard Teri Yaadein
Bade hi be-dard h ye teri yaado k kaid khane ke muhafiz
Zara si aankh lagti hain toh puri zanjeer hila dete hain
2 Lines Short Status on Mohabbat | Sad Quote in Hindi
मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना ही मरते है,
फूलों की चाह मैं वो काँटों पर से गुजरते है..!
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती |
मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं दवा
मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा
तुम एक दम चाँद की तरह ही हो…..,
नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी
Ishq Ke Mareez 2 line Shayari
Kya Khoob Tarakki Ki hain Aaj Ki Duniya Ne…?
Mareez-E-IshQ Toh Aaj Bhi La-ilaaj Bethe Hai
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना
क्युकी बहुत बुरा हैं ये जमाना
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही…!
चाहत भरी दुनिया में नाम हमारा लव ऐटिटूड स्टेटस
प्यार में डूब कर देखो, एक अलग ही नजारा हैं
इस चाहत भरी दुनिया में, एक नाम हमारा हैं|
क्या हुनर हे तेरा पगली, दिल चुराने का
क्या हुनर हे तेरा पगली, हमारे बेग से कोई पेंसिल तक नहीं चुरा पाया और तूने सीने से दिल चुरा लिया
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में
ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में…..,
तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ
ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो, उतरता ही नहीं !!
हंसी मजाक करना ही प्यार की पहली निशानी
किसी से हंसी मजाक करना ही प्यार की पहली निशानी हैं|
“Flirting is the first sign of love.”
अपना दिल खोये बैठी हूँ
मेरे बस का नहीं किसी का दिल चुराना।
मैँ तो देखो अपना भी ..♥.. खोए बैठी हूँ|
जिंदगी बदल कर, खुद ही बदल गया
अजीब ही शख्स था वो,
जिंदगी बदल कर,
खुद ही बदल गया..!
दिखावे का प्यार | 2 Line True Love Status
अक्सर दिखावे का प्यार ही ज्यादा शोर करता हैं…,
वरना सच्ची मोहबत तो इशारो मे ही सिमट जाती हैं
इश्क़ का मुज़रिम, दिल की अदालत
अपनी दिल की अदालत में दिल पर मुकदमा चलाओ
इश्क़ का मुज़रिम हु तेरा, जरा कोई तो सजा सुनाओ
True Lines on Mali, Mohabbat & Phool
किसी ने क्या खूब कहा है
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली सारे ‘शहर’ का महबूब बन जाता…
Ishq karne walo ki umar kabhi dhalti nahi
हमसे हमारी उम्र ना पूछना ए दोस्तो,
हम तो इश्क़ हैं, हमेशा ही जवां रहते हैं
ReplyDeleteNice Post Your content is very inspiring and appriciating I really like it please visit my site for
sattaking.vip
kolkata fatafat
sms bomber
Sattaking
satta king
nonveg jokes
status
Satta King 786