- CoronaVirus Status for Facebook and Whatsapp in Hindi

Monday, April 6, 2020

CoronaVirus Status for Facebook and Whatsapp in Hindi

CoronaVirus Status for Facebook and Whatsapp in Hindi


एक मुद्दत से आरज़ू थी फुर्सत की

मिली तो इस शर्त पे कि किसी से न मिलो।


CoronaVirus Status for Facebook

ये शहरों का सन्नाटा बता रहा है

इंसानो ने कुदरत को नाराज़ बहुत किया है।


CoronaVirus Status for Whatsapp

हाँ इश्क़ हो या हो कोई कोरोना

इनसे बचने का इलाज सिर्फ तन्हाई है।


CoronaVirus jokes in hindi / COVID-19 Jokes

90 से 95 परसेंट नंबर लाने वालों, कोई कोरोना की वैक्सीन ही बना लो

या सिर्फ हमें घर वालों के ताने सुनवाने के लिए ही इतने नंबर लाए हो।


CoronaVirus Quotes for Facebook & Whatsapp Status

Corona or No-Corona
Stay away from people is always a good idea!

Also if you like Hindi shayaries then here you can read a beautiful CoronaVirus Shayari in Hindi.

Corona Virus Shayari

CoronaVirus Status for Facebook 


बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है

मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है।

सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल

यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है।

ज़िन्दगी एक नैमत है इसे सम्भाल के रख

क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है।

दिल बहलने के लिए घर मे वजह हैं काफ़ी

यूँ ही गलियों मे भटकने की ज़रूरत क्या है।


Hindi Shayari on CoronaVirus

मौत का मौसम है, नई वबा आईं है

सांस लेने पर भी, इक सज़ा आईं है।

जान नहीं छोड़ती, जान जाने तक

अये इश्क़ तेरे टक्कर की, एक बला आई है।

If you like this Hindi Shayari on CoronaVirus / COVID-19 then please give you valueble feedback in comments. Also you can read some awesome status for whatsapp and facebook on CoronaVirus by clicking here.
Dedicate to #COVID19

CoronaVirus Hindi Status / COVID-19 FB Status in Hindi

मेरे हालात का कोई किसी से ज़िक्र न करे

मैं ज़िंदा हूँ कोई शख्स मेरी फ़िक्र न करे।

कुदरत का कहर भी ज़रूरी है साहब

यहाँ हर कोई खुद को खुदा समझने लगा था।

जरा सी क़ैद में घुटन होने लगी।

तुम तो पंछी पालने के बहुत शौकीन थे।


New CoronaVirus Status for FB

घर गुलज़ार, सूने शहर,

बस्ती बस्ती में कैद हर हस्ती हो गयी

आज फिर ज़िंदगी महंगी
और दौलत सस्ती हो गयी।

खुदा की कुदरत का एक मंजर निराला देखा

आज पंछी खुले आसमान में उड़े और घर में कैद ज़माना देखा।


Corona Virus Status in Hindi

इंसानों की बस्ती का यही तो बस एक रोना है

अपनी हो तो खांसी, दूसरों को हो तो कोरोना है।

सुकून की उड़ान आज परिंदों के परों में हैं

क्योंकि शिकारी सारे बंद अपने अपने घरों में हैं।


Corona Status in Hindi

एक ठोकर की बड़ी ज़रूरत थी,,

अपनी हद्द से आगे निकल गयी थी दुनिया

जो भी ये सुनता है हैरान हुआ जाता है,

अब कोरोना भी मुसलमान हुआ जाता है।


FB Status CoronaVirus

LockDown के चक्कर में इतना भी सामान मत खरीद लेना

की बाद में ठेला लेके बेचने निकलना पड़े।


Whatsapp Status CoronaVirus

पहली बार ऐसा हो रहा है की
लोग पैसा कमाना छोड़कर घर में कैद होकर बैठे है।


Tag :- Corona Virus Shayaricoronavirus jokes in hindicoronavirus quotescoronavirus status for facebookcoronavirus status for whatsappcoronavirus status in hindiCovid-19 Jokes in HindiCovid-19 QuotesCOVID-19 Shayari in HindiCovid-19 status in Hindi

No comments:

Post a Comment