- Good Morning Sms Shayari

Thursday, April 16, 2020



Good Morning Sms Shayari


good morning shayri
good morning shayri




Read Good Morning Shayari in Hindi, new good morning status, good morning SMS. Good morning shayari for gf and your love, good morning love quotes, wish good morning shayari everyday.

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा .. खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा …. मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा सुप्रभात

आप नहीं होते तो हम खो गए होतेअपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होतेये तो आपको गुड मोर्निंगकहने के लिए उठें हैं वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते …. “शुभ दिन



ढल रही हैं शबनमी रात हलके हलके ऐसे मैं ना जाओ सनम , वाला करोए कल के बिस्तर की सलवटों से मालूम कर लो की कैसी काटी हैं हमने रात करवट बदल बदल के शुभ दिन



अज़ीज़ भी वो हैं , नसीब भी वो हैं दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं उनके आशीर्वाद से हैं चलती ज़िन्दगी खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं शुभ दिन



khubsurat good morning shayari


good morning shayari hindi
good morning shayari hindi



सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती हैं किसी अपने से बात हो तो खास होती हैं हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिन बोल दो फिर तो ख़ुशी अपने आप साथ होती हैं शुभ दिन

उठ के देखिये सुबह का नज़ारा हवा भी हैं ठंडी और मौसम भी हैं प्यारा सो गया चाँद और चुप गया हर एक सितारा कबूल हो आप को, सलामे सुबह हमारा शुभ दिन

सुबह शाम तेरी चाहत करूँ , तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ, तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा, मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर,
HI">चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ ॥ ” सुप्रभात

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है आंख खुलते ही आपकी याद होती है खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है . सुप्रभात




good morning shayari for wife

good morning shayari for friends
good morning shayari for friends

नई सी सुबह नया सा सवेरा, सूरज की किरण मे हवाओ का बसेरा, खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा.



शुप्रभात शायरी


शायराना अंदाज में कुबूल करे नजराना खिल रही है सुबह लेकर नया फ़साना अपनी मुस्कान से इसे शुरू करे यही हैं खुशियों का अनमोल ख़जाना

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास नदिया के जल में भी हैं खनकती आवाज ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज दिल से कहते हैं सुप्रभात, सुप्रभात, सुप्रभात

आपकी मुस्कराहट का हैं हमें इंतजार आँख खोलिए तब ही तो आएगी बहार महकेगा रोम रोम सारा जब दिन होगा शुरू आपके दीदार से हमारा

खुशनुमा सुबह पलके बिछायें इंतज़ार में हैं सूरज भी टकटकी लगाये कतार में हैं आप इजाजत तो दीजिये सनम दिन आपके दीदार के लिए बेकरार हैं

चाँद गया बादलों के पीछे सूरज चढ़ आया हैं आसमाँ में अब आप भी उठ जाईये जनाब पापा खड़े हैं हंटर लिये इंतज़ार में

हर सुबह रफ़्तार देती हैं जिंदगी जीने की चाह देती हैं तहे दिल से स्वागत करो सुबह का यही तो उड़ान भरने का जस्बा देती हैं

हर लम्हे को कैद हैं इन आँखों में ये रात की ख़ामोशी में दिखाई देते हैं लेकिन ये सूरज की किरणें हमें आने वाले पल का संकेत देती हैं खुली बाहों से इनका सत्कार करो यही तो जीवन में रंग भरती हैं |





good morning shayari in hindi funny

morning shayri in hindi
morning shayri in hindi


नन्ही कली खिल चुकी हैं बगिया में तितली गुनगुना रही हैं तू आँख खोल तुझे सुबह जगा रही हैं ख्वाबों की वो गलियाँ सोने जा रही हैं कह दे अब चंदा को अलविदा सुबह तेरे लिए खुशियों का मल्हार गा रही हैं

चिलचिलाती धुप सर चढ़ गई हैं घड़ी भी कबसे शोर कर रही हैं अब तो उठ जाईये सरकार वरना हथेली में बहुत खुजाल चल रही हैं

नई सी सुबह नया सा सवेरा, सूरज की किरण मे हवाओ का बसेरा, खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा.

हवाओं के साथ एक फरमान भेजा है, सूरज की किरणों के साथ एक पैगाम भेजा है, घर गया चाँद और छुप गए सितारे, हो गई है सुबह अब उठ जाओ प्यारे, हमने मैसेज के जरिये दिल से सलाम भेजा है. शुभ दिवस.

सुख सागर सोना (निंद्रा) और सोना (स्वर्ण), नाम एक पर काम अलग-अलग, एक आ जाये तो नींद आ जाती है। और दूसरा आ जाये तो नींद उड़ जाती है। * सु प्रभातम् *

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो. ।।शुभ दिन।।



शुप्रभात लव शायरी


बिन सावन बरसात नही होती, सूरज डूबे बिना रात नही होती, क्या करे कुछ ऐसी हालत है, आप जैसे दोस्त को याद किये बिना.. दिन कि शुरुआत नही होती. GOOD MORNING


good morning shayari with images


good morning sms hindi shayari
good morning sms hindi shayari


काश हम 1 SMS होते, बस 1 click मे आपके पास होते, माना कि आप हमे डिलीट कर देते, लेकिन कुछ देर के लिए तो हम आपके पास होते, और बड़ी खुशी से कहते Good MORNING.

वादियों मे सूरज निकल आया है, फिजाओं मे नया रंग चढ़ आया है. आप हैं की खामोश बैठे है, अब तो मुस्कुराइए क्यूंकि फिर हमारा MSG आया है.. GOOD MORNING


सूरज की पहली किरण.. खुशी दे आपको, दूसरी किरण हँसी दे.. तीसरी तंदुरुस्ती.. चौथी कामयाबी.. बस अब गर्मी लगेगी. दोपहर हो गयी. GOOD MORNING

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे, खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको Good Morning

सुबह काफी हो चुकी है, अब चिराघ बुझा दीजिये एक हसीं दिन राह देखता है आपकी, बस पलकों के परदे उठा लीजिये..! शुभ दिवस..! 

प्यारी सी ठंडी सी अच्छी सी खूबसूरत सी बड़ी सी भोली सी मीठी सी .  गुड मोर्निंग.





good morning shayri
good morning sms in hindi
good morning shayari in hindi
good morning sms shayari
morning shayari
good morning shayari sms
good morning shayari hindi
good morning shayari
good morning love shayari
good morning shayari for friends
gud morning sms in hindi
love good morning sms in hindi
gd mrng shayari
gud morning sms hindi
morning shayari hindi
morning shayri in hindi


No comments:

Post a Comment