- Motivation whatsapp status in hindi

Sunday, April 26, 2020


Motivation whatsapp status in hindi


Motivation whatsapp status in hindi

Motivation whatsapp status in hindi



लोग चाहते है की आप बेहतर करे,

लेकिन ये भी तो सत्य है की वो

कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!
🙏🙏🙏🙏


मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ लेकिन अपनों से नहीं,

क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जितना नहीं बल्कि जीना है !!🙋🙋🙋🙋


एक फटा जैकेट 
जल्द ही बन जाता है,
लेकिन कठोर शब्द,
बच्चे के हृदय को 

छलनी कर देते है !!
😘😘😘😘


udchalo
udchalo


शब्द पहेचान बने मेरी तो बहेतर है,

चहेरे का क्या है वो तो एक दिन चला जाएगा मेरे साथ !!🙌🙌🙌🙌



आज़ादी की रक्षा केवल 
सैनिकों का काम नही है,

पूरे देश को मजबूत होना होगा !!
😙😙😙😙😘😘


कुछ लोग किस्मत की तरह होते है,
जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है,

जो किस्मत बदल देते है !!😘😘😘


भाग्य के दरवाजे पर
सर पीटने से बेहतर है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा करे,

दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे !!
😑😑😑😑

Motivational status


motivational status
motivational status


सब संभव होता है यदि इच्छा निच्शय में ढलती है,

फुल अगर संकल्प करे तो कांटो से राह निकलती है !!😊😊😊😊



हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो,

घृणा से विनाश होता है !!🙏🙏🙏🙏



अगर आप लोगों की जरुरत नहीं है,

तो फिर लोगों को आपकी जरुरत नहीं है !!
😊😊😊😊😊



लहू देकर तिरंगे की
बुलंदी को संवारा है,
फरिश्तें तुम वतन के हो,

तुम्हे सजदा हमारा है !!
🙏🙏🙏🙏🙏



मनुष्य में शक्ति की 
कमी नहीं होती,

संकल्प की कमी होती है !!
😑😑😑😑😑



अपनी गलतियों से तक़दीर को
बदनाम मत करो,
क्यूंकि तक़दीर तो खुद

हिम्मत की मोहताज होती है !!
😊😊😊😊😊



जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,

जो रास्ते बनाए वही इन्सान है !!
😊😊😊😊😊



किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती
अपने असल रूप को ना पहचानना है, 
और यह केवल आत्मज्ञान 

प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है !!
😘😘😘😘😘😘😘

Motivational Status in hindi


motivational status in hindi
motivational status in hindi


हंमेशा ध्यान में रखिये की
आपका सफल होने का संकल्प

किसी और संकल्प से महत्वपूर्ण है !!
😙😙😙😙😙



लगन और योग्यता एक साथ मिले तो,

निश्चित ही एक अद्वितीय रचना का जन्म होता है 
🙌🙌🙌🙌🙌💛



उपलब्धि और आलोचना 
एक दुसरे की मित्र है,
उपलब्धियां बढ़ेगी तो 

निच्शित ही आलोचना भी बढ़ेगी !!
🙋🙋🙋🙋🙋



दूसरों पर तो अक्सर तमाशबीन भी हँस लिया करते है,

अगर जिंदादिल हो तो कभी खुद पे भी हँस के दिखाओ 🙌🙌🙌🙌🙌


Motivation status for success



अज्ञानता और लालच ही संसार में 
दुःख के दो प्रमुख कारण हे !
💛💛💛💛💛

kharab in english, motivational status in hindi

kharab in english, motivational status in hindi
kharab in english, motivational status in hindi

आप अगर ऐसा सोचते हो की,
सब कुछ अच्छा होगा, 
तो जरुर वही होगा !
😊😊😊😊😊


ये सोच है हम इंसानों की
की एक अकेला क्या कर सकता है,
पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही चमकता है !
🙌🙌🙌🙌🙌


जो दिखाई देता है 
वो हंमेशा सच नहीं होता,
कहीं धोखे में आँखे है
और कहीं आँखों के धोखे है !!
😑😑😑😑😑


क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर नहीं होता,
सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा नहीं होता,
कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम न कर,
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता !!
🙏🙏🙏🙏🙏


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलु जिन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहान होता है !!
😊😊😊😊


अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ, 
जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है !!
😎😎😎😎😎



अपने अन्दर से अहंकार को 
निकाल कर स्वयं को हल्का कीजिये,
क्यूंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है !
🙏🙏🙏🙏🙏🙏


भगवान से कुछ मांगना हो तो हंमेशा 
अपनी माँ के सपने पुरे होने की दुआ मांगना,
तुम खुद ब खुद आसमान की ऊँचाइया छु लोगे !
🙋🙋🙋🙋🙋


जिस बात से डर लगता हो,
उस क्षेत्र में अपना ज्ञान 
बढ़ाना आरंभ कर दें,
डर भाग जाएगा,
डर सदैव अज्ञानता से उपजता है !
😊😊😊😊😊



जब तक हम खुद पे 
विश्वास नहीं करते,
तब तक हम भगवान पे 
विश्वास नहीं कर सकते !
🙏🙏🙏🙏🙏


ये मायने नहीं रखता की 
आप दुनिया में कैसे आये, 
ये मायने रखता है की आप यहाँ है !!
🙋🙋🙋🙋🙋


अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते है,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते है !!
😊😊😊😊😊


प्रशंसा वह हथियार है, 
जिससे शत्रु भी मित्र बनाया जा सकता है !!
🙏🙏🙏🙏🙏


अपना काम दूसरों पर छोड़ना भी
एक तरह से दूसरे दिन पर
काम टालने के समान ही है,
ऐसे व्यक्ति का अवसर भी निकल जाता है
और उसका काम भी पूरा नहीं होता !!
🙌🙌🙌🙌🙌🙌

inspirational whatsapp status


है मालिक मेरी गुमराहियाँ और मेरे दोष 
देखकर उन्हें अनदेखा कर देना,
क्यूंकि मैं जिस माहोल में रहता हूँ 
उसका नाम है दुनिया !
😙😙😙😙😙


जल्दी मिलने वाली चीजें 
ज्यादा दिन नहीं टिकती,
और जो चीजें ज्यादा दिन टिकती है
वो जल्दी नहीं मिलती !!
🙏🙏🙏🙏🙏

Tag :- udchalo, topcoder, motivational status, motivation status, rgrhcl status, ud chalo, naseeb, yyt, tu ashi javali raha, motivation in hindi, attitude status hindi, kharab in english, main zaroor aaunga, shandaar, pani instagram, life status in hindi, motivational status in hindi, din status, khushi punjaban, kahan hum kahan tum instagram, desi status in hindi, motivational whatsapp status, samjhana in english, zindagi status, motivational dp, md motivation, sharry mann naukar, motivational lines in hindi, insaan, hindi status for life, hatsapp eb, lakshya sinha, motivated status, life status hindi, inspirational whatsapp status, inspiration in hindi, girls dp for fb, motivational logo, inspirational status, motivational status hindi, aage ki soch, motivation status in hindi, motivational whatsapp dp, stuts, junnu in hindi, kharab, dil wallpaper, mahaanta, best motivational status, kismat quotes

No comments:

Post a Comment