आहिस्ता - आहिस्ता ;
खुमार इश्क का चढ़ता है क्यों,
आहिस्ता - आहिस्ता .
सफर में ज़िन्दगी के,
लोग तो बहुत मिलते ;
दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों,
अहिस्ता - आहिस्ता"
😊😊💖💖😊😊
"खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,
कि तुम्हे कभी याद आएँगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे.."
💖💛💖💛💖💛
"ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो."
💖💛💖💟💖💟
love shayari in hindi
![]() |
Love status image |
"घांव इतना गहरा है बयां क्या करे
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे
जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें
अब इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करे"
💝💟💝💟💝💟
"चाहो तो दिल से मुझ को मीटा देना,
चाहो तो मुझ को भुला देना,
पर ये वादा करो के,
कभी मेरी याद आये, तो
रोना मत सिर्फ मुस्कुरा देना, "
💖💓💖💓💖💓
"चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे.....,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे."
💖💟💖💟💖💟💖
new status for love
![]() |
Love shayari image |
"जब आप किसी को चाहो तो ये मत सोचो की,
वो आप को पसंद करता है की नही,
बस उसॆ इतना चाहो की उसॆ आप कॆ सिवा,
किसी और की चाहत पसंद ही ना आए ..."
💖💓💖💓💖💓💖
"जब उसकी धुन में रहा करते थे,
हम भी चुप चुप जिया करते थे
लोग आते थे गजल सुंनाने,
हम उसकी बात किया करते थे
घर की दीवार सजाने के खातिर,
हम उसका नाम लिखा करते थे,
कल उसको देख कर याद आया हमे,
हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे,
लोग मुझे देख कर उसका नाम लिया करते थे"
💖💓💖💓💖💓💖
"जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ,
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है,
दुःख ये नहीं, वो दरवाजा बंद कर देते है,
खुशी ये है, वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं।"
💟💓💟💓💟💓
Best love status in hindi
![]() |
Love status image |
"जब भी कभी आप चाँद को,
देखो तो याद करना हमे,
ये सोचकर नहीं की कितना चमकता है,
वो उन सितारों में बल्कि,
ये सोच कर कितना तनहा है वो हजारों में."
💟💖💟💖💟💖💟
"जो रहते हैं दिल में,
वो जुदा नही होते,
कुछ अहसास लफ़्ज़ों में बयान नही होते,
एक हसरत है उन्हे मानने की,
वो इतने अच्छे हैं कि कभी खफा ही नही होते.."
💝💓💝💓💝💓💝
"तरस गये आपके दीदार को,
दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है,
हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपका दीदार करता है."
💝💓💝💓💝💓💝
love status in hindi
![]() |
Love shayari image |
"तुझको मिल जायेगा बेहतर मुझसे,
मुझको मिल जायेगा बेहतर तुझसे,
फिर भी दिल में एक ख्याल आता हैं,
जानी तू जो मिल जाए तो बेहतर हैं सबसे."
💝💕💝💕💝💕💝
"तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ,
तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ,
दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को,
पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ."
💓💚💓💚💓💚💓
"तुझे भुलकर भी ना भूल पायॆंगॆ हम,
बस यही एक वादा निभा पाऎंगॆ हम.
मीटा देंगे खुद को भी जहाँ से लॆकिन,
तेरा नाम दिल से न मीटा पाऎंगॆ हम .. "
💝💚💝💚💝💚💝
New status for love
![]() |
Love status image |
"तुम्हारी यादो की महक इन हवाओमॆ है
प्यार ही प्यार बिखरा इन फिजाओमॆ है
ऎसा न कि दुरीया दर्द बन जायॆ
अब तो आप कॆ आनॆ का इंतजार इन निगाहों को है"
💗💖💗💖💗💖
"तेरा ख़याल तेरी आरजू न गयी,
मेरे दिल से तेरी जुस्तजू न गयी,
इश्क में सब कुछ लुटा दिया हँसकर मैंने,
मगर तेरे प्यार की आरजू न गयी....."
💓💚💝💚💓
"तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये......"
💗💖💝💖💗
new status in love
![]() |
Love status image |
"दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं."
💗💖💝💖💗
"दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो,
हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो,
हमसे तो सब पूछ लेते हैं,
पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो|"
💗💖💝💖💗
"दिल में कोई और बसा तो नहीं,
ये चाहत इश्क की ज्यादा तो नहीं,
सब मुझे चाहने लगे हैं....,
कहीं मुझ में तुम्हारे जैसी कोई अदा तो नहीं."
💝💓💚💓💝
Hindi love status
![]() |
Love status image |
"दिल में रहते थे जो नजरों से उतर गए
रिश्ते जैसे काँच के टुकड़े, ठेस लगी और टूट गए।"
💗💚💓💚💗
"दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा."
💗💚💓💚💗
"दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |"
💗💚💓💚💗
Tag :- love status, sad whatsapp status, sad love status, whatsapp status sad, status love, sad life status, very sad status, sad status for whatsapp, love sad status, sad song download, sad status video, whatsapp sad status, feeling sad status, alone status in hindi, sad video, love sad, sad bollywood songs, status sad, sad song status, sad status whatsapp, life sad status, sad love status in hindi, love sad songs, sad whtsapp status, alone video song, hindi whatsapp status sad, sad in hindi, sad whatsaap status, sad status video download, very sad status in hindi for whatsapp, sad whatsup status, sad status for whatsaap, hindi sad status for whatsapp, sad video song, sad whatsapp status video, sad status for boys, sad video status, sad song video download hd, sad download, download latest sad songs, status for whatsapp hindi sad, best sad status, hindi sad video song, sad stats, sad video song download, sad song downlod, sed song download, sad video hd, hurted status for whatsapp, hindi sad whatsapp status
No comments:
Post a Comment