Very Funny Jokes in Hindi |
Seriously Funny Jokes
बच्चे
– मजे आ गए
अब
कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा 🙂
टीचर
पप्पू से – बेटा तुम इतने दुखी क्यों हो ?
पप्पू
–
सर
मैं सोच रहा हूँ
आप
जिन्दा कैसे बच गए
टीचर
बेहोश
😝😝😝😝😝
कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
😋😋😋😋😋
Very funny
jokes in hindi
आज
कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क,
गेम
सेंटर जाने की जिद करते हैं …
वहीं
हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
वो
भी क्या दिन थे….?
जब बच्चपन में कोई
रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था..
और माँ 8₹ टीडीएस
काटकर 2₹ थमा देती
थी….!!!
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे
को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं,
जैसे पढ़ने नहीं,
विदेश यात्रा भेज रहें हो
और
div align="center" class="MsoNormal" style="background: white; line-height: normal; margin-bottom: .0001pt; margin-bottom: 0in; text-align: center; vertical-align: baseline;">
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे
😝😝😝😝😝
Funny jokes
in hindi for whatsapp
पप्पू कॉलेज की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो.
लड़की :
“मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ.
पप्पू :
“पगली सर को मत बोल,
उनकी तो शादी हो गयी है.
😝😝😝😝😝
बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…
फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी…
इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री….
हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल….
अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल
मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,
जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।
उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा|
😎😎😎😎
संता और बंता आठवीं में आठवीं बार फ़ैल हो गए
संता: चल खुदखुशी कर लेते हैं
बंता: साले, पागल हो गया है??
अगले जनम में फिर नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा..
😂😂😂😂😂
whatsapp
funny jokes in hindi
whatsapp funny jokes in hindi
वो लड़कियां भी किसी आतंकवादी से कम नही हुआ करती थी…
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद
दिला देती है ..
सर आपने टेस्ट का बोला था.
😝😝😝😝😝
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,
कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे.
😋😋😋😋😋😋
मैडम, बच्चे से::
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है?
बच्चा-
मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन..
😋😋😋😋😋
टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है .
😝😝😝😝😝
best funny
jokes in hindi
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है
😂😂😂😂😂
टीचर: घर की परिभाषा बताओ ।
टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं...
जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें "होम" कहते हैं...
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते
हैं...
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते
हैं...
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें
"फ्लैट" कहते हैं...
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें
"बंगला" कहते हैं
टीटू को student of the year चुना गया
😋😋😋😋😋
टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता
विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।
😝😝😝😝😝
हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर thanks नहीं कहते बल्कि कहते है : ही ही ही
ही इसकी क्या ज़रूरत थी ।
😋😋😋😋😋
Most funny jokes in hindi
बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों
का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी….
अगली बार …..
बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना 😂😂😂😆😆😆
लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करे घर से निकल दे ?
😠😠😅😅😅
Interviewer: Risk Taking Capacity कितनी है आपकी …
Candidate: Sir भगवान से next जन्म
मे भी same wife माँगी है।
Selected
😂😁😂😁
Tag:-seriously funny jokes,funny jokes dirty,very funny jokes,funny jokes to tell,funny jokes for adults,funny jokes clean,funny jokes in hindi,very funny jokes in hindi,
No comments:
Post a Comment