- Mark Zuckerberg जीवनी : Biography, Wikipedia, Facts, Wife, Education [Hindi]

Wednesday, August 26, 2020

Mark Zuckerberg जीवनी : Biography, Wikipedia, Facts, Wife, Education [Hindi]
Mark Zuckerberg Biography In Hindi
Mark Zuckerberg Biography In Hindi

Mark Zuckerberg जीवनी : Biography,Wikipedia, Facts ,Wife, Education [Hindi] : Hy Friends , दोस्तो आज हम आपको Facebook के Founder and Ceo , Mark Zuckerberg (मार्क ज़ुकरबर्ग) के बारे में बताने वाले है आप लोग लगातार यही Search कर रहे थे : Facebook ko Kisne Banaya Hai और उनका जीवन परिचय क्या है , इसलिए आज हम आपके लिए Mark Zuckerberg की जीवनी Biography,Wikipedia, Facts, Wife, Education,Date Of Birth [Hindi] लेकर आये हैं , आशा है फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग Success Story In Hindi पसंद करेगे |


mark zuckerberg in facebook office
mark zuckerberg in facebook office


आज के समय में 10 में से 9 लोग Facebook का उपयोग करते हैं , और इसका आज से 10 साल पहले किसी ने नाम भी नहीं सुना था , आखिर इतने कम समय में आज Facebook लोगो की जरूरत कैसे बन गयी , आखिर कौन व्यक्ति था जिसको Facebook बनाने की तरकीब सूझी , Facebook न सिर्फ एक Mobile Application है वरन हमारे जीवन का हिस्सा भी है | तो चलिए जानते है आखिर किसने बनाया है Facebook को !!

Mark Zuckerberg Biography In Hindi :

Mark Zuckerberg Biography In Hindi
Mark Zuckerberg Biography In Hindi


14 मई, 1984 को एक Dentist (दन्त चिकित्सक ) के परिवार में जन्मे Mark Zuckerberg , अपनी तीन बहनों में अकेले भाई थे , जिनका दिमाग अक्सर कुछ न कुछ Technical करने का शौक लगा रहता था , Mark Zuckerberg  का Technical प्रेम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जब Mark ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से Related   ZuckNet नामक सॉफ्टवेयर बनाया था |हार्वर्ड में शिक्षा मिलना Mark Zuckerberg की  एक त्वरित सफलता थी। अपने पहले स्कूल में, उन्होंने all disciplines में उत्कृष्टता हासिल की और अपनी कक्षाओं में परिश्रम किया। High school के दौरान उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन ने उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जो कि  देश के शीर्ष कॉलेजों में से एक और विज्ञान Science और Business में innovators के लिए एक सर्वश्रेष्‍ठ University थी।


mark zuckerberg in his childhood pic
mark zuckerberg in his childhood pic
mark zuckerberg in his childhood pic

Mark Zuckerberg (जन्म 14 मई, 1984) एक अमेरिकी Computer Prgrammer, American Technology Entrepreneur और परोपकारी है। वह Social Networking वेबसाइट Facebook  के पांच Co-founder में से एक के रूप में जाने जाते हैं। Zuckerberg Facebook के Chairman और  Chief Executive Officer  है। Mark Zuckerberg को Facebook  के CEO के रूप में एक डॉलर का वेतन मिलता है।

अपने college roommates Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes के साथ, Zuckerberg ने Harvard University  के roommates के कमरे से facebook  लॉन्च किया। इस समूह ने फिर देश भर में college campuses में Facebook की शुरुआत की और जल्द ही  California  के Palo Alto चले गए। 2007 में, 23 साल की उम्र में, Facebook की सफलता के परिणामस्वरूप Zuckerberg अरबपति( billionaire) बन गए। दुनिया भर में Facebook उपयोगकर्ताओं की संख्या 2012 में कुल One billion तक पहुंच गई। Zuckerberg समूह के अन्य लोगों द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कानूनी विवादों में शामिल थे,ये वे लोग  थे  जिन्होंने Facebook के development के समय थे वे अपनी भागीदारी के आधार पर कंपनी का एक हिस्से का दावा कर रहे थे।

2010 से,  Time magazine  ने a part of its Person of the Year distinction के रूप में दुनिया के 100 सबसे धनी और सबसे प्रभावशाली लोगों में Zuckerberg का नाम दिया है। मात्र 26 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग को अमरीकी टाइम मैगजीन 2010 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है, सी लिंडबर्ग (1927) के बाद सबसे युवा व्यक्ति है। 2011 में, Zuckerberg को जेरूसलम पोस्ट द्वारा “दुनिया के सबसे प्रभावशाली यहूदियों (Jews)” की सूची में सबसे पहला स्थान दिया और 2013 के बाद से लगातार हर साल सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। 2010 की फिल्म ‘The Social Network’ में Zuckerberg  को actor Jesse Eisenberg  द्वारा Play किया गया था , जिसमें Facebook के शुरुआती विकास को चित्रित किया गया था।

Mark Zuckerberg Wikipedia In Hindi :


Mark-Zuckerberg-Education-In-Hindi
Mark-Zuckerberg-Education-In-Hindi

    • पूरा नाम : Mark Elliot Zuckerberg
    • Mark Zuckerberg Nick Name: Zuck, Princely
    • Mark Zuckerberg जन्‍म :14 मई 1984
    • Mark Zuckerberg Zodiac Sign: Tauras
    • Mark Zuckerberg Birth Place: White Plains (Newyork)
    • Mark Zuckerberg Height in cms : 175 cm
    • Mark Zuckerberg feet inches: 5′ 7″
    • Mark Zuckerberg Weight: in++ Kgs 70 kgs
    • in pounds: 154 lbs
    • Mark Zuckerberg Eye colour: Hazel Grey
    • Mark Zuckerberg Hair colour : Goldish Brown
    • Mark Zuckerberg favourite colour: Blue
    • Education :
Mercy College Dobbs Ferry,
Harvard University Cambridge,
Ardsley High School New York,
Phillips Exeter Academy New Hampshire
    • Occupation : Founder, Entrepreneur, Computer Programmer
    • Marriage Date: 19 May 2012
    • Wife: Priscilla Chan
    • Children : Son- None
    • Daughter : Maxima Chan Zuckerberg (Nick Name: Max) and August
    • Industry: Internet
    • Networth : $34.8 Billion
उन्‍होंने अपने पिता के ऑफिस के कर्मचारियों के सम्बन्ध मदद के लिए उसने एक प्रोग्राम भी बनाया; उसने एक खेल रिस्‍क का संस्करण और सिनाप्स नामक एक संगीत वादक बनाया जो सुनने वाले की आदतों को सीखने के लिए आर्टिफिशियल इन्‍टेलीजेंस का इस्तेमाल करता। माइक्रोसाफ्ट और येओएल  ने सिनाप्स को खरीदने और ज़ुकेरबर्ग को शांमिल करने की कोशिश की, लेकिन मार्क जुकरबर्ग ने हावर्ड विश्‍वविद्यालय  जाने का निश्चय किया।

Mark Zuckerberg Education In Hindi :

mark-zuckerberg-with-indian-pm-narendra-modi
mark-zuckerberg-with-indian-pm-narendra-modi


वह एक  rebellious लेकिन शांत छात्र, ने अपने द्वितीय वर्ष के दौरान  “Facemas” नामक एक वेबसाइट बनाई – एक विवादास्पद वेबसाइट जिसने छात्रों को Appearance के आधार पर एक दूसरे को Rate करने के लिए प्रोत्साहित किया। साइट कई कारणों से University में विवाद का immediate source थी। पहला photographs का अवैध उपयोग था, जिसे University छात्रों ने जारी किया था। दूसरा यह विवादास्पद प्रकृति था – हर छात्र को उनकी Appearance के आधार पर रैंकिंग की तरह नहीं। तीसरा इसका था massive resource use -जबकि इसे हार्वर्ड सर्वर पर host किया गया था, यह विश्वविद्यालय के पूरे नेटवर्क में most popular page था। और इस विवाद से उन्हें  future potential मिल चुका था। उन्होंने जल्द ही हार्वर्ड छात्रों के लिए एक personal directory में simple site को बदल दिया, जिससे उन्हें कॉलेज में अपने साथियों के साथ अपनी प्रोफाइल और नेटवर्क बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद, उनके दोस्तों, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz and Chris hughes के साथ मिलकर उन्होंने ‘The Facebook’ लॉन्च किया। यह काफी बढ़ गया, और अगले वर्ष के भीतर इसे तुरंत अमेरिका के अन्य कॉलेजों में भेज दिया गया।

mark zuckerberg biography
mark zuckerberg biography

आखिरकार, Facebook सार्वजनिक सेवा में बढ़ गया कि कोई भी access कर सकता है, चाहे दोस्त और परिवार के साथ नेटवर्क खेलना, खेल खेलना, या पिछले सहयोगियों से मिलना। निश्चित रूप से, वेबसाइट का विशाल आकार और इसकी अविश्वसनीय लोकप्रियता – फेसबुक पर सात सौ मिलियन उपयोगकर्ता और overall web traffic का एक बड़ा हिस्सा बनाते हैं – इससे उचित विवाद आकर्षित हुआ। गोपनीयता विवादों से कंपनी के शुरुआती सालों और इक्विटी शेयर के बारे में चिंताओं से, कंपनी पर कई बार मुकदमा चलाया गया है और अक्सर आलोचना की जाती रही। फिर भी, जुकरबर्ग अपनी initial vision के लिए perfect रहे है। एक वेबसाइट ऐसी है जो पूरी दुनिया एक दूसरे के साथ खुलेआम और आसानी से communicate करने के लिए उपयोग कर सकती है। हेस ने साइट को बेचने के अवसरों को बंद कर दिया । हेस ने ad revenue से साइटों की आय बढ़ाने के लिए भी संभावनाएं कम कर दीं, इसके बाद भी users अनुभव को साफ और शुद्ध रखने के लिए पसंद करते हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन व्यवसायों में से एक है, और हाल ही में हुए tech renaissance का एक प्रतीक है। हालांकि इसकी  true value बहस योग्य है, यह कहना बिल्‍कुल ठीक होगा कि फेसबुक, और इसके निर्माता मार्क जुकरबर्ग, इक्कीसवीं शताब्दी में से दो सबसे प्रभावशाली, विवादास्पद और potentially powerful figures हैं!


mark zuckerberg with indian pm narendra modi
mark zuckerberg with indian pm narendra modi


Mark Zuckerberg ने 2012 में Melissa Chen से विवाह किया था। लेकिन यह अफवाह थी कि जब वे हार्वर्ड में फ्रेट पार्टी में थे तो वे एक दूसरे से वे मिले थे। उन्होंने 2003 में dating शुरू की और वे San Fransisco University के कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय में मेडिकल छात्र होने पर एक साथ रहने लगे। 31 जुलाई 2015 को, मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया को बताया कि उनकी एक बच्ची है जिसका नाम मैक्सिमा चैन जुकरबर्ग है।



mark zuckerberg max birthday pic

Mark Zuckerberg Facebook Facts In Hindi :

mark-zuckerberg-in-facebook-office
mark-zuckerberg-in-facebook-office

  • फ़ेसबुक को 4 फरवरी  2004 मे बनाया गया था.
  • विश्‍‍‍व मे हर 13 लोगो मे से 1 फ़ेसबुक का यूज़र है।
  • यूूएसए मे इंटरनेट उसे करने  वाले लोगो मे से 71.2% फ़ेसबुक उसे करते है।
  • क्या आप जानते है फ़ेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग की salary केवल सालाना 1$ ही है।
  • फ़ेसबुक Hindi, English भासा मे ही नही अलग अलग 70 Languages अवेलबल है जिससे कोई भी आसानी से
    फ़ेसबुक का उपयोग कर सकता है।
  • फ़ेसबुक का रंग नीला (Blue) क्यू है आपको पता है? हम बताते है क्यूकी Mark Zuckerberg को Colour blindness की बीमारी है जिससे उन्हे लाल ओर हरे रंग मे फ़र्क नही पता चलता इसलिए फ़ेसबुक का रंग Blue
    है।
  • क्या आप जानते है की फ़ेसबुक पर Every month 2.5 बिलियन Images Upload की जाती है।
  • फ़ेसबुक पर हर 20 मिनिट्स मे 18,51,000 Status upload किए जाते है।
  • फ़ेसबुक यूज़र्स द्वारा एवेरी 20 मिनिट्स मे 1 मिलियन Likes & share किए जाते है।
  • फ़ेसबुक के एक Survey से पता चला है की अगर हर facebook user के पास 130 friend है तो वो daily 8
    New friend आपनी लिस्ट मे add करते है।
    Facebook का Network पूरे वर्ल्ड मे नही है China,Viyatnam, Bangladesh, North koria,
  • Tajakistan, Seria,Moracco & Iran मे फ़ेसबुक Access Banned है।
  • क्या आपको पता है की फ्लोरिडा गवर्नमेंट के नियम के अनुसार Judges ओर Lawyer एक दूसरे को फ़ेसबुक
    पर add नही कर सकतेे है ।
  • फ़ेसबुक पर पैसे इनवेस्ट करने वाले इंसान Paypal के को-फाउंडर पीटर थईएल थे।
  • क्या आपको पता है की अमेरिका के 57% बचे जिनकी age 13-17 year है उनके फ़ेसबुक पर acconts है।
  • एक रिपोर्ट से पता चला है की अमेरिकन लोग 13.8 बिलियन मिनिट्स एक साल मे फ़ेसबुक पर बिताते है।
  • 18+ यंग इंटरनेट यूज़र्स मे फ़ेसबुक बहुत पॉपुलर है माइनर्स यह टॉप 5 की वर्ड इंटरनेट पर सर्च
    करते है – Youtube, Google, Facebook, sex, porn
  • फ़ेसबुक पर 30 मिलियन अकाउंट ऐसे भी है जो अब इस दुनिया मे ज़िंदा नही है पर उनका फ़ेसबुक
    अकाउंट अवेलबल है, #RIP.
  • facebook hackers daily 6 लाख बार account hack करने की कोशिस करते है उसमे से कुछ account hack कर पाते है ओर कुछ नही, So be careful.
  • फ़ेसबुक के किसी यूज़र की Death हो जाती है तो आप उसको जानते है तो आप फ़ेसबुक मे रिपोर्ट करके us
    अकाउंट को यादगार अकाउंट (मेमोरियलीज़ेड अकाउंट) बनाकर रख सकते है।
  • क्या आपको पता है फ़ेसबुक का Like बटन 1 मिनिट्स मे 1.8 मिलियन बार Hit होता हैै।
  • फ़ेसबुक से 1 मिलियन से भी ज़यादा वेबसाइट कनेक्टेड है उसके Pages & Group फ़ेसबुक पर available
    है।
  • फ़ेसबुक पर Security ओर Privacy को ध्‍यान मे रखकर Block ओर Report का फीचर दिया गया है।
  • क्या आपको पता है आप फ़ेसबुक के ceo मार्क ज़ुक्केरबेर्ग को ब्लॉक & रिपोर्ट नही कर सकते, ऐसा करने
    पर Error Message show  होगा।
  • पोक : क्यू हो गये ना परेेेेशान? पोक एक फ़ेसबुक फीचर है जिसका फ़ेसबुक पर कोई वर्क decide नही
    किया गया ।
  • अगर फ़ेसबुक की hosting server down हो जाता है तो Every minutes फ़ेसबुक को 25,000$ का नुकसान होता है।
  • अगर फ़ेसबुक एक देश होता तो इसकी Population इतनी होती की यह China, India, America & Indonesia के बाद आता।
  • आप हेरान हो जाएगे की फ़ेसबुक की होस्टिंग का खर्च Monthly 30 मिलियन डॉलर्स है ।
    2014 मे फ़ेसबुक का सर्वर 19 मिनिट्स के लिए डाउन हुआ था जिसका फ़ेसबुक को $427000 (2,86,09000)
    नुकसान हो गया।
  • अगर पोलीस cases की बात करे तो अमेरिका मे बहुत सारे Murders फ़ेसबुक पर unfriend करने की वजह
    से हो चुके है।
  • पहले फ़ेसबुक का नामे The Facebook था ओर यह केवल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए अवेलबल
    था, 2005 मे इसका रिनेम Facebook कर दिया गया। आप फ़ेसबुक पर Login करके कोई काम करते है तो
  • फ़ेसबुक आपकी हर एक activity को रेकॉर्ड करता है।
  • फ़ेसबुक टीम ने Like बटन को पहले “Awesome” रखने का डिसाइड किया था पर मार्क ने किसी की भी
    नही सुनी।
  • वर्ल्ड मे जीतने यूज़र इंटरनेट उसे करते है उनमे से 50% यूज़र के पास Facebook account है।
  • शायद आपको नही पता होगा की facebook से एक बीमारी होती है जिसका नामे फाड़ “फ़ेसबुक अडिशन
    डिसॉर्डर” से आज 35 मिलियन लोग बीमार मतलब की उनको फ़ेसबुक की लत गई्र।
  • 2009 मे Whatsapp के को-फाउंडर ब्राइयन आक्टन को फ़ेसबुक पर जॉब देने से रिजेक्ट कर दिया उसके बाद
    उन्होने Whatsapp बनाया।
  • फ़ेसबुक से पैसे कामना है तो आप फ़ेसबुक को Hack कर लो, फ़ेसबुक को जो Hack करेगाा उससे 500$
    दिए जाएगे, अगर आप पकड़े गये तो आप इनाम के हक़दार होगे।
  • क्या आपको पता है की 2011 मे फ़ेसबुक की हेल्प से ही Iceland का संंविधान (Constitution) लिखा गया
    था।
  • 2011 मे अमेरिका के हर 3 मे से 1 तलाक़ का रीज़न फ़ेसबुक रहा है, कपल्स ने सबूत के रूप मे
    Comments, profiles, Chats, Friendlist  पेश की है।
  • एक रिसर्चर मे Proof किया है की फ़ेसबुक पर 83%  call girld के fun page available  है।
  • फ़ेसबुक पर Data (इमेजस & वीडियोस) 300 Petabytes (300000000 GB) Storage mein saved है।
  • फ़ेसबुक की इनकम का Main source facebook advertisement  है।
  • क्या आप जानते है की फ़ेसबुक पर 80 मिलियन Fake Profiles है।
  • Canada एक ऐसा देश है जहांं पर सबसे ज़यादा लोग फ़ेसबुक पर active रहते है।
  • 79% फ़ेसबुक यूज़र मोबाइल से फ़ेसबुक उसे करते है other कंप्यूटर से करते है।
  • 5% ब्रिटिश सेक्स करते टाइम साथ मे facebook use करते है।
  • अगर आप फ़ेसबुक वेबसाइट के सुधार के लिए कोई ग़लती निकलते है तो आपको फ़ेसबुक gift देता है,
    बग फिक्सिंग।
  • 25% फ़ेसबुक अकाउंट ब्लॉक इसलिए होते है क्यूकी वो फ़ेसबुक पॉलिसी को follow नही करते।
  • आप फ़ेसबुक अकाउंट को स्ट्रॉंग करने के लिए आपने अकाउंट को varify कर सकते है, (How to varify).
  • आप फ़ेसबुक से 10 तरीके से खुद पैसे Earn कर सकते है, (हाउ तो अर्न)।

  • Tag :- mark zuckerberg education,mark zuckerberg net worth,mark zuckerberg wife,priscilla chan,mark zuckerberg age,mark zuckerberg house,maxima chan zuckerberg,mark zuckerberg biography.

No comments:

Post a Comment