Shri Krishna Janmashtami Shayari Wishes

Shri Krishna Janmashtami Shayari Wishes

गोकुल में पैदा हुए श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को हम गोकुलाष्टमी या जन्माष्टमी भी कहते हैं| इस पर्व पर चारो और सिर्फ कन्हैया की धुन में ही लोग दुबे रहते हैं| अलग अलग प्रांतो में अलग अलग तरह से इस पर्व को बखूबी से मनाया जाता हैं| ऐसा माना जाता हैं की भगवान कृष्ण जी का जनम रात्रि 12 बजे हुआ था तो सभी लोग रात्रि ठीक 12 बजे तक उनके आने का इंतजार करते हैं और उनका स्वागत कर खूब नाचते गाते हैं| इस बार कृष्णा अष्टमी, गोकुल अष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती ये शुभ दिन 12th अगस्त को पुरे हर्षोल्लाष के साथ देशभर में मनाया जायेगा हैप्पी जन्माष्टमी शायरी हिंदी भाषा में या यूँ कहे हैप्पी गोकुलाष्टमी शायरी, हिंदी कृष्णाष्टमी विशेष मैसेज, बधाई सन्देश फोटोज साँझा कीजिये इस लेख के साथ |
Shri Krishna Janmashtami Shayari | Happy Gokulashtami Wishes

Happy Krishna Janmashtami Shayari in Hindi
नटखट कान्हा आये द्वार
लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर मुकुट सर पर सोहे
और आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार
Happy Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

Kanha Makhan Shayari Janmashtami Par
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारीHappy Janmashtami 🙂 2020
See – Janmashtami Images
Shri Krishna Janmashtami Sms in English

Shri Krishna Janmashtami Wishes and Quotes
I wish you Happy Janmashtami and
I pray to God for your prosperous life
May you find all the delights of life
May your all dreams come true
My best wishes will always be with You.Happy Krishna Janmashtami
कृष्ण जन्माष्टमी शायरी सन्देश हिंदी में

Nand ke lala Kanhaiya Par Shayari in Hindi Fonts Language
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
Beautiful Happy Janmashtami Message in Hindi
लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आयाJai Shri Krishna
Related Article :- 4 Lines Janmashtami Shayari

Gokul Gopiya Devki Yashoda Maiya Kanhaiya Shayari | Shubh Janamastami
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैयाशुभ जन्मआष्टमी
Krishna Janmashtami Wishes for Friends & Family
For this, is a special time when family
And friends get together for fun.
Wishing laughter and fun to cheer your days,
In this festive season of Janmashtami and alwaysHappy Janmashtami 2020
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई सन्देश

Happy Janmashtami Status in Hindi
कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
बोलो राधे राधे।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगीHappy Gokulashtami
Hathi Ghoda Palki, Jai Kanhaiya Lal Ki
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
Lord Krishna Janmashtami Msg in English

Lord Krishna Janmashtami Message in English
May Lord Krishna come to your house
And take away all your Makhan,
Mishri wid all your worries and sorrows,
His blessings on you and your family.Happy Krishna Janmashtami
Happy Janmashtami Sms in Hindi 140 Character
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहारWish You Happy Janmashtami
Lord Sri Krishna Janmashtami Love Sms Quotes
May Lord Krisna’s flute invite
The melody of love into your life.
May Radha’s love teach not only how to love
But to love eternally!!.. Happy Janmasthmi.
Roop bada pyara hain,
chehra bada nirala hain,
badi se badi musibat ko
kanhaiya ji ne
par me hal kar dala hainJai Shree Krishna
Happy Janamashtami

Happy Janmashtami Shayari with Images HD
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
जन्माष्टमी शायरी 2020 - Krishna Janmashtami Shayari in Hindi
Janmashtami Shayari: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है। हिंदू धर्म में इस पर्व का बहुत महत्व है। यह भगवान कृष्ण की जयंती के रूप में मनाया जाता है। श्रावण के महीने में भगवान कृष्ण का जन्मदिन पड़ता है। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी हिन्दू मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाते है। यहाँ हम जन्माष्टमी पर शायरी लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रिय जनों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं। जन्माष्टमी पर शायरी 2020, Krishna Janmashtami Shayari In Hindi.

श्री कृष्णा का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार थे। भगवान कृष्ण हाथ में एक बांसुरी रखते हैं और वह अपने सिर पर एक मोर का पंख पहनते हैं। कृष्ण ने मथुरा के दुष्ट राजा कंस को मार डाला। कृष्ण देवकी और वासुदेव के आठवें पुत्र थे।
इस अवसर पर भक्त भगवान कृष्ण की भजन, कीर्तन और आरती करते हैं। स्वामी कृष्ण श्रीमद्भगवद्गीता के रूप में सर्वोच्च ज्ञान देते हैं। जन्माष्टमी, महाराष्ट्र में दही हांडी के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस साल 2020 में कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त को पड़ रही है। यह हिंदू समाज के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।
इस पोस्ट में हम Janmashtami Shayari लिख रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ (जन्माष्टमी की बधाई देने के लिए) साझा कर सकते हैं।
जन्माष्टमी पर शायरी - Krishna Janmashtami Shayari In Hindi, Krishna Shayari Hindi
जन्माष्टमी पर शायरी, कृष्णा जन्माष्टमी हिंदी शायरी, श्री कृष्ण शायरी, स्टेटस, विशेस हिंदी में।
Janmashtmi shayari, Krishna shayari hindi, Krishna janmashtami shayari in hindi, Shayari on krishna janmashtmi, janmashtami hindi shayari, wishes and status in hindi font.
(1)
Janmashtami Shayari 2020
Janmashtami Shayari 2020
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है।
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है।
(2)
Krishna Janmashtami Shayari in Hindi
Krishna Janmashtami Shayari in Hindi
माखन चुराकर खाया जिसने,
बंसी बजाकर नचाया जिसने,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
बंसी बजाकर नचाया जिसने,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
(3)
Shayari on Krishna Janmashtami in Hindi font
Shayari on Krishna Janmashtami in Hindi font
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए।
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए।
(4)
Janmashtami Hindi Shayari
Janmashtami Hindi Shayari
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ,
और आपके दर्शन हो जाए।
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ,
और आपके दर्शन हो जाए।
(5)
जन्माष्टमी बधाई सन्देश
जन्माष्टमी बधाई सन्देश
पग -पग वो चला आएगा,
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।
(6)
श्री कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी
श्री कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी
आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
(7)
जन्माष्टमी पर शायरी
जन्माष्टमी पर शायरी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाए,
परेशानी आपसे आँखें चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
आप खुशियों के दीप जलाए,
परेशानी आपसे आँखें चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
(8)
Janmashtami SMS in Hindi
Janmashtami SMS in Hindi
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
(9)
Janmashtami Wishes in Hindi
Janmashtami Wishes in Hindi
कृष्णा जिसका नाम है,
गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है।
गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है।
(10)
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
(11)
राधा-कृष्ण पर शायरी
राधा-कृष्ण पर शायरी
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
(12)
कन्हैया के ऊपर शायरी
कन्हैया के ऊपर शायरी
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
(13)
Janmashtami Special Shayari 2 line
Janmashtami Special Shayari 2 line
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।
(14)
Krishna Shayari in Hindi
Krishna Shayari in Hindi
लोगो की रक्षा करने,
एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने,
जन्माष्टमी का पावन दिन आया।
एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने,
जन्माष्टमी का पावन दिन आया।
(15)
Janmashtami ki Shayari
Janmashtami ki Shayari
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया की खुशियाँ सारी।
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया की खुशियाँ सारी।
(16)
Krishna Janmashtami 2 line Shayari
Krishna Janmashtami 2 line Shayari
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
(17)
Best shayari for Janmashtami 2020
Best shayari for Janmashtami 2020
उसकी लीला की बात निराली,
जहाँ नाम हो उसका वहां,
आती बस खुशहाली,
मधुवन का है वो कन्हैया,
और गोपियाँ है जिसकी दीवानी।
जहाँ नाम हो उसका वहां,
आती बस खुशहाली,
मधुवन का है वो कन्हैया,
और गोपियाँ है जिसकी दीवानी।
(18)
Kanha Shayari
Kanha Shayari
कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियाँ देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सबसे दुलारे।
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियाँ देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सबसे दुलारे।
(19)
Radha ki Shayari
Radha ki Shayari
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
(20)
जन्माष्टमी की शुभकामना शायरी
जन्माष्टमी की शुभकामना शायरी
सोचा किसी अपने से बात करे,
किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरूआत करें।
किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरूआत करें।
ये थी श्री कृष्ण के जन्मदिन "जन्माष्टमी" के अवसर पर कुछ शायरियां।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर हम आपके लिए ये कामना करते हैं कि, श्री कृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी। इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण आपके घर आए और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख-दर्द भी ले जाए।
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.
ReplyDeletelove status in english
Sarkari Result
Rojgar
Family Status