Best dil shayari in hindi
![]() |
best dil shayari in hindi |
Dil shayari
कभी तुम मुझे करीब से आकर देखना,
ऐसे नही जरा और पास आकर देखना,
में तुमसे कितना प्यार करती हूँ,
मुझे कभी सीने से लगाकर देखना |
![]() |
Dil shayari |
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार |
कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की;
लम्हे तो अपने आप मिल जाएंगे;
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का;
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएंगे!
कितना भी चाहो, न भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे हमें
मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी,
मगर… क्या सपनो से जुदा कर पाओगे हमें
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में;
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है;
दुनिया को हम क्यों देखें;
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
New dil shayari
![]() |
toota dil shayari in hindi |
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे,
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे,
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे,
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे |
कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं;
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं;
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है;
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में;
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं;
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
![]() |
shayari dil se dil tak |
खुद को खुद की खबर ना लगे;
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आपको देखा है बस उस नज़र से;
जिस नज़र से आपको नजर ना लगे।
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है;
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है;
सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में;
हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है।
चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को फोड़ दूंगा;
तु एक बार हाँ कर दे बस, पहले वाली को छोड़ दूंगा!
ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की;
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की;
पास होते तो मंजर ही क्या होता;
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।
Best Dil shayari
![]() |
Dil shayari image |
तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा;
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा;
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हें देखेगा;
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो.
![]() |
dil se dil tak shayari facebook |
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम;
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम;
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम;
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है;
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है;
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया;
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है।
तुज़े जो चाहा दिल से है,
मगर लगता नहीं आज कह पाउँगा,
यादें जो दास्ताँ बता गयी है,
इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊँगा…
Best shayari on heart
![]() |
dil se dil tak shayari image |
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मोसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पहली मुलाकात,
तु मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया |
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी के हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगती है |
![]() |
Dil shayari in hindi |
तेरे दिल में रहेंगे मैसेज बनकर;
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर;
कभी अपने दिल से जुदा मत समझना;
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनकर।
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है ||
दिल की धड़कन को धड़का गया कोई;
मेरे हसीन सपनो को महका गया कोई;
हम तो अनजाने रास्तों पे चलते चले थे;
पर अचानक ही मोहब्बत का मतलब सिखा गया कोई।
Dil love shayari
![]() |
Dil shayari image |
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने,
लड़की पटाने के लिए।
प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है ।
No comments:
Post a Comment