- Romantic love shayari in hindi

Saturday, May 2, 2020


Romantic love shayari in hindi

Romantic love shayari in hindi
Romantic love shayari in hindi


 हर बात का कोई जवाब नही होता,  
हर इश्क का नाम खराब नही होता,  
यूँ तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले,  
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता।


 होती अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह,  
तो मैं तेरे शहर में कभी धूप ना आने देता।



 ज़िन्दगी के किस मोड़ पर ले आई है यह जवानी भी,  
जलना होगा या डूबना होगा "अक्स" इश्क़ आग भी है और पानी भी।



 तू दूर है मुझसे और पास भी है, 
तेरी कमी का एहसास भी है, 
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में, 
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।


क्यों  उनकी  ख़ामोशी  मुझे  खामोश  कर  जाती  है ,
क्यों   उनकी  उदासी  मुझे  उदास  कर  जाती  है ,
क्या  रिश्ता  है  उनका  मेरा ,
जो  मुझे  उनकी  याद  हर   पल  आ  जाती  है ?



 नाराज़ होकर जिंदगी से नाता नही तोड़ते,
मुश्किल हो राह फ़िर भी मंजिल नही छोड़ते,
तनहा ना समझना खुद को कभी,
हम उनमे से नही है, जो कभी साथ नही छोड़ते..!


Best romantic shayari in hindi


 मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही, आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही. बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए, कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही. 


 मेरे हाथों से गिर गई लकीरें कहीं,
भूल  आए  हम  अपनी  तकदीरें  कहीं .
अगर  मिले  तुमको  कहीं  तो  उठा  लेना ,
मेरे  हिस्से  की  हर  खुशी  अपने  हाथों  पे  सजा  लेना


 हर  मुलाक़ात  पर वक़्त  का  तकाज़ा  हुआ ,
हर याद  पर  दिल  का  दर्द  ताजा  हुआ ,
सुनी  थी  सिर्फ  ग़ज़लों  में  जुदाई  की  बातें ,
जब  खुद  पर  बीती  तो  हक़ीक़त  का  अंदाज़ा  हुआ ..



 हसीन पल की जरूरत है हमें,
बीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे..
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें ...



 ज़ख्म  इतने  गहरे  थे  की  इज़हार  क्या  करते ,
हम  खुद  निष्णा  बन  गए  वार  क्या  करते ,
मर   गए  हम  खुली  रही  आँखे ,
और  इससे   ज्यादा  उनका  इंतज़ार  क्या  करते !



 रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,  
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,  
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,  
हाथ में जाम हैं,  मगर पिने का होश नहीं."


Romantic shayari for girlfriend

Romantic shayari image in hindi
Romantic shayari image in hindi

 अपनी आँखों के समुन्दर में उतर जानेदे,  
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,  
वादा है तुम याद किया करोगे मुझे मुझसे भी ज्यादा, 
बस एक बार तुझ पर फना हो जाने दे!


आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं,  
अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं,  
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे........,  
भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं." 



 आज फिर पल खूबसूरत है,  
दिल में बस तेरी ही सूरत है,  
कुछ भी कहे दुनिया हमें कोई गम नहीं,  
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।" 



 आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती !
हम कहते हैं हर बार ये बात जरुरी नहीं होती !
मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे....
जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती !



 इस कदर हम यार को मनानॆ निकलॆ,  
उसकी चाहत के हम दीवाने निकलॆ, 
जब भी उसॆ दिल का हाल बताना चाहा,  
 तो उसकॆ होंठों से वक्त ना होनॆ के बहानॆ निकलॆ ..." 



 उनकी नजरों में छुपा आज भी एक राज़ था,  
वही चेहरा वही लिबास था,  
 कैसे यारों उनको बेवफा कहदु,  
 आज भी उनके दॆखनॆ का वही अंदाज था." 


Hindi romantic shayari for love

Romantic love shayari image
Romantic love shayari image

 उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,  
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,  
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,  
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं."



उसका शुक्रिया कुछ इस तरह से अदा करूँ
वो करे बेवफाई और मैं सदा वफ़ा करूँ
मेरी मोहब्बत ने बस इतना सिखाया मुझे
खुद मिट जाऊं पर उसके लिए दुआ करूँ"



उसको बस इतना बता देना,  
इतना आसान नहीं हैं तुम्हे भुला देना.
तेरी यादें भी तेरे जैसी ही हैं,  
उन्हें आता है बस रुला देना."



 एक सा दिल सबके पास होता है, 
फिर क्यों नही सब पे विश्वास होता है, 
इंसान चाहे कितना ही आम क्यूँ ना हो, 
वो किसी ना किसी के लिए तो ख़ास होता है."



 कल हलकी सी बरसात में हो गयी मुलाक़ात उनसे,  
नज़रों की शबनम ने जैसे कर ली हो हर बात उनसे,  
उनकी आँखों में थी ऐसी कशिश के क्या कहें,  
मेरे जिस्म के रोम रोम ने कर ली मोहब्बत उनसे" 



 काश वो नगमे सुनाये ना होते
आज उनको सुनकर ये आंसू आये ना होते
अगर इस तरह भूल जाना ही था
तो इतनी गहरायी से दिल में समाये ना होते"


Romantic love shayari in hindi

Romantic shayari image in hindi
Romantic shayari image in hindi

 कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको, 
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है, 
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,  
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है." 



 कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं,  
कुछ लोग हम पर दिल हार बैठे हैं, 
इश्क को आग का दरिया ही समझ लीजिये, 
कुछ इस पार तो कुछ उस पार बैठे हैं."



 कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,  
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,  
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है."



 क्यों कोई अच्छा लगने लगता है, 
आहिस्ता - आहिस्ता ;
खुमार इश्क का चढ़ता है क्यों, 
आहिस्ता - आहिस्ता .
सफर में ज़िन्दगी के,  
लोग तो बहुत मिलते ;
दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों, 
अहिस्ता - आहिस्ता" 



 खाली खाली न यूँ दिल का मकां रह जाये
तुम गम-ए-यार से कह दो, कि यहां रह जाये
रूह भटकेगी तो बस तेरे लिये भटकेगी
जिस्म का क्या भरोसा ये कहां रह जाये" 



 ख्वाबों कॆ अंदर ज़िंदा मत रहो ..
बल्की अपने अंदर ख्वाब को ज़िदा रखो .
मोहब्बत उससॆ नही होती जो खूबसूरत हो.
खूबसूरत वो होती है जिससॆ मोहब्बत हो ..."


Romantic shayari in hindi

Romantic shayari in hindi with image
Romantic shayari in hindi with image

#31; चिंगारी का खौफ न दो हमें, 
दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं. 
जल जाते कब के इस आग में, 
मगर खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे हैं."



जब उसकी धुन में रहा करते थे,  
हम भी चुप चुप जिया करते थे
लोग आते थे गजल सुंनाने,  
हम उसकी बात किया करते थे
घर की दीवार सजाने के खातिर,  
हम उसका नाम लिखा करते थे,  
कल उसको देख कर याद आया हमे,  
हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे,  
लोग मुझे देख कर उसका नाम लिया करते थे"



 जब भी कभी आप चाँद को,  
देखो तो याद करना हमे,  
ये सोचकर नहीं की कितना चमकता है,  
वो उन सितारों में बल्कि,  
ये सोच कर कितना तनहा है वो हजारों में." 



 जो रहते हैं दिल में, 
वो जुदा नही होते, 
कुछ अहसास लफ़्ज़ों में बयान नही होते, 
एक हसरत है उन्हे मानने की, 
वो इतने अच्छे हैं कि कभी खफा ही नही होते.."



 तुझको मिल जायेगा बेहतर मुझसे,  
मुझको मिल जायेगा बेहतर तुझसे,  
फिर भी दिल में एक ख्याल आता हैं,  
जानी तू जो मिल जाए तो बेहतर हैं सबसे."


 तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ,  
तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ,  
दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को,  
पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ."


Best romantic shayari in hindi

Romantic status image
Romantic status image

 तुझे भुलकर भी ना भूल पायॆंगॆ हम,  
बस यही ​​एक वादा निभा पाऎंगॆ हम.
मीटा देंगे खुद को भी जहाँ से लॆकिन,  
तेरा नाम दिल से न मीटा पाऎंगॆ हम .. "



तुम्हारी यादो की महक इन हवाओमॆ है
प्यार ही प्यार बिखरा इन फिजाओमॆ है
ऎसा न कि दुरीया दर्द बन जायॆ
अब तो आप कॆ आनॆ का इंतजार इन निगाहों को है"



 तू देख या न देख,  
तेरे दॆखनॆ का गम नहीं, 
पर तेरी यॆ ना दॆखनॆ की अदा दॆखनॆ से कम नहीं .."



 दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,  
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,  
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,  
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं."

No comments:

Post a Comment