- Sad Quotes That Will Get You Through Your Toughest Days

Friday, May 1, 2020


50 Sad Quotes That Will Get You Through Your Toughest Days


Sad Quotes That Will Get You Through Your Toughest Days
Sad Quotes That Will Get You Through Your Toughest Days

 हाथों की लकीरों मैं किस्मत होती है
मिलना और भूल जाना लोगो की फितरत होती है,
बिखरता तो हर कोई है दर्द में,
मगर गम भुलाना इंसान की जरुरत होती है."


 हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला."


 अपने दिल को अगर दुखाना हैं,
बहारों में अगर घर जलाना हैं....,
प्यार करो एक बेवफा से,
अगर मोहब्बत को आजमाना हैं."


 अश्क बन कर आँखों से बहते हैं,
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं,
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते,
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं."


 आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था."


आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये,
इस जनम में तो मुमकिन नहीं,
और जनम लगेंगे आपको भुलाने के लिये।"


 दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं,  
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ.
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब,  
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ."

Emotional quotes

emotional quotes
emotional quotes
 आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था, आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था, जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे,  
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था."


 इन हसीनो से तो कफ़न अच्छा है, 
जो मरते दम तक साथ जाता है, 
ये तो जिंदा लोगो से मुह मोड़ लेती हैं, 
कफ़न तो मुर्दों से भी लिपट जाता है."


 उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं,  
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,  
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,  
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं."


 उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवासे बचा रहे थे हम"

 उसकी बातों को बार बार याद करके रोये, 
उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये, 
उसकी खुशी के लिये उसको छोड दियाफिर उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये."


 उसके चले जाने के बाद हम महोबत नहीं करते किसी से .
छोटी सी जिन्दगी है .
किस किस को अजमाते रहेंगे."

understanding quotes

understanding quotes
understanding quotes

 एक कसक दिल में दबी रह गई,  
जिंदगी में उनकी कमी रह गई...,  
इतनी उल्फत के बाद भी वो मुझे न मिली,  
शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई."


 एक सिलसिले की उमीद थी जिनसे, 
वही फ़ासले बनाते गये, 
हम तो पास आने की कोशिश मे थे, 
जाने क्यूँ वो दूरियाँ बढ़ाते गये."


 ऐसा भी नहीं की उससे मिला दे कोई,  
कैसी हैं वो बस इतना बता दे कोई....,  
सुखी हैं बरी देर से पलकों की जुवा,  
आज की रात तो जी भर के रुला दे कोई."


कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी, 
किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी, 
जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी, 
अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।"



 कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,  
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,  जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए."


 कल उसकी याद पूरी रात आती रही, 
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,  
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,  
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोतीरही."



Emotional sad quotes about life

sad quotes
sad quotes
 कल रात वो मिली ख्वाब में,  
हम ने पूछा क्यों ठुकराया आपने,  
जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे,  
फिर कैसे पूछता क्यों रुलाया आपने."



 कहाँ वफा का सिला देते हैं लोग,  
अब तो मोहब्बत की सजा देते हैं लोग,  
पहले सजाते हैं दिलो में चाहतों का ख्वाब,  
फिर ऐतबार को आग लगा देते हैं लोग."



 काश कोई हम पर प्यार जताता, हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता, हम जब पूछते कौन हो तुम, मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता"



 काश वो पल संग बिताए न होते
जिनको याद कर के ये आँसू आये ना होते
खुदा को अगर इस तरह दूर ले जाना ही था
तो इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते "



 कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये, दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको"


 कोई रिश्ता टूट जाये दुख तो होता है,  
अपने हो जायें पराये दुख तो होता है,  
माना हम नहीं प्यार के काबिल
मगर इस तरह कोई ठुकराये दुख तो होता है।"


love sad quotes in hindi

love sad quotes in hindi
love sad quotes in hindi
 क्या करूँगा उसका इंतज़ार कर के,  

जब चली गई वो मुझे बर्बाद कर के,  
सोचा था अपना भी एक जहाँ होगा,  
मगर मिली सिर्फ तन्हाई उनसे प्यार कर के."


 क्यों कोई चाह कर मोहब्बत निभा नहींपाता, 
क्यों कोई चाह कर रिश्ता बना नहीं पाता, 
क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट, 
कि कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता।"


 क्यों बनाया मुझको ए बनाने वाले,  
बहुत गम देते हैं ये जमाने वाले....,  
मैंने आग के उजालों में कुछ चेहरों को देखा,  
मेरे अपने ही थे मेरे घर जलाने वाले."


 खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं ..
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं"


 गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,  
जहर पी के दवा से डरते हैं,  
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,  
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं."


ज़ख़्म जब मेरे सिने के भर जाएँगे, आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे, ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया, वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे"


feeling quotes shayari on love

feeling quotes shayari on love

feeling quotes shayari on love


ज़िंदगी की राहों मे आगे जाओगे, 
तो पीछे एक साया तुम हर दम पाओगेमुड़ कर देखोगे तो तन्हाई होगी, 
महसूस करोगे तो हमे पाओगे.."


 ज़िंदगी से यू चले है इल्ज़ाम लेकर, बहुत जी चुके उसका नाम लेकर, अकेले बाते करेंगे वो इन सितारो से, जब हम चले जाएँगे उन्हे सारा आसमान देकर"


 ज़िन्दगी ने आज कह दिया है मुझे, 
किसी और से प्यार है, 
मेरी मौत से पूछो, 
अब उसे किस बात का इंतज़ार है."


 जिंदगी के रंग कितने निराले हैं,  
साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं,  
पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं,  
खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं."


 जिंदगी देने वाले,  
मरता छोड़ गये,  
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,  
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,  
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये."

 जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं, क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं, तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"

Best painful quotesshayari in hindi

 Best painful quotesshayari in hindi

Best painful quotesshayari in hindi


 झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,  
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,  
वो जान ही न पाई जजबात मेरे.....,  
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया."


 तकदीर ने जैसे चाहा ढल गए हम, 
यूं तो संभल के चले थे फिर भी फिसलगए हम. 
अपना यकीं है की दुनिया बदल गयी, 
पर सबका ख्याल है के बदल गए हम."


 तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,  
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,  
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने......,  
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा."


 तिनका तिनका तूफान में बिखरते चले गये, 
तनहायी की गहराईयो में उतरते चले गये, 
उड़ते थे जिनके सहारे आसमांन में हम, 
एक एक करके सब बिछड़ते चले गये।"


 दर्द की दास्ताँ अभी बाकी है,  
महोबत का इम्तेहान अभी अभी बाकी है,  
दिल करे तो फिर से वफ़ा करने आ जाना,  
दिल ही तो टुटा है,  
जान अभी बाकी है.."


 दर्द को दर्द से न देखो,  
दर्द को भी दर्द होता है,  
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,  
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है"

crying quotes motivational quotes in hindi

crying quotes motivational quotes in hindi
crying quotes motivational quotes in hindi

 दर्द जब आंसुओं में ढल जाए 
मेरी आँखों में आके बह जाना 
भूल कर काश –म –कश ज़माने की 
मेरी बाहों में आके रह जाना.."


 दर्द देने का अंदाज कुछ ऐसा है
दर्द दे कर कहते है अब हाल कैसा है, ज़हर दे कर कहते है अब पीना होगा, जब पी लिए तो कहते है अब जीना होगा"


@46: दर्द होता नही दुनियाँ को दिखाने के लिए,  
हर कोई रोता नही आँसू बहाने के लिए,  
रूठने का मज़ा तो तब आता हैं दोस्तों...,  
जब अपना हो कोई मनाने के लिए...."


 दर्द ज़ाहिर कभी करने नहीं देता मुझको
अश्क आंखों में भी भरने नहीं देता मुझको
जानता हूँ, कि मैं अब टूट चुका हूँ लेकिन
वो तो इक शख्स बिखरने नहीं देता मुझको."


 दास्तान-ए-गम उनको सुनाई ना गयी, 
बात बिगड़ी थी कुछ ऐसी की बनाई ना गयी, 
सबको भूल गये हम लेकिन, 
इक तेरी याद ऐसी थी की भुलाई ना गयी."


 दिल को हमसे चुराया आपने,  
दूर होकर भी अपना बनाया आपने,  
कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको,  
क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने."


 दिल टूट गया है फिर भी कसक सीने में बाकी है
नशे मैं मदहोश हैं तो क्या पैमाने मैं जाम अब भी बाकी है."


Tag :- sad quotes, sad, emotional quotes, sad love quotes, understanding quotes, feelings quotes, depressed quotes, be strong quotes, feeling quotes, sad quotes about life, sad life quotes, tears quotes, sadness quotes, painful quotes, sad quotes in english, love sad quotes, crying quotes, tough times quotes, feeling sad quotes, sad quote, emotions quotes, sometimes quotes, hard times quotes, quotes on understanding, sad thoughts, sad life status, very sad status, sad quotes on life, deep meaning quotes, deep meaningful quotes, sad love, life and death quotes, quotes on myself, mood off quotes, feeling low quotes, depressing quotes, sad quotes images, bad time quotes, saddest quotes, quotes on sadness, cry quotes, quotes on feelings, life sad quotes, sad quotes about love, sad status about life, upset quotes, who am i quotes, tough time quotes, quotes on tears, negative quotes

No comments:

Post a Comment